कई लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, 94 करोड़ रुपये नकद, 08 करोड़ की ज्वैलरी जब्त

by Kakajee News

एक वास्तुकार सहित कई लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार तक जारी रही। इसके बाद सीबीडीटी ने बयान जारी कर बताया कि विभाग को कर्नाटक और कुछ अन्य जगहों पर सरकारी ठेकेदारों के साथ कुछ और लोगों के खिलाफ छापेमारी के बाद 94 करोड़ रुपये नकद, आठ करोड़ रुपये के आभूषण और 30 मंहगी घड़ियां जब्त की गईं।
यह छापेमारी 12 अक्तूबर से जारी थी और इसके तहत 55 ठिकानों पर रेड डाली गई। बंगलूरू के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी कुछ ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी की। इसमें 94 करोड़ रुपये कैश के अलावा सोने और हीरे की आठ करोड़ की ज्वैलरी मिली। इसके अलावा विदेशी ब्रांड्स की 30 घड़ियां भी जब्त हुईं हैं।

Related Posts