World Cup 2023: अब तक 03 टीमें है अजेय, 02 दो टीमों का नहीं खुला खाता, ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में मिली पहली जीत

by Kakajee News

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में वापसी की। उसने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। यह तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली जीत रही। पिछले दोनों मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में वापसी ने अब अंक तालिका को रोमांचक बना दिया है और अंतिम चार में पहुंचने की जंग दिलचस्प हो गई है। तीन टीमें ऐसी हैं जिन्हें अब तक कोई टीम नहीं हरा सकी है। एक टीम को एक हार, पांच टीमों को दो हार और श्रीलंका को तीन हार का सामना करना पड़ा है। दो टीमें तो ऐसी हैं जिनका अब तक अंक तालिका में खाता नहीं खुल सका है। आइए देखते हैं अंक तालिका का क्या हाल है…World Cup 2023:
World Cup 2023: इस बार विश्व कप 10 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। लीग राउंड में एक टीम बाकी नौ टीमों से भिड़ेगी और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। 2019 में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप खेला गया था और तब भारत अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था। भारत ने सात मैच जीते थे। अंतिम चार में क्वालिफाई करने के लिए किसी टीम को कम से कम छह या सात मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत होगी। इसी वजह से पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। हालांकि, टीम ने बाउंस बैक कर लिया है और अब पैट कमिंस की टीम बाकी टीमों के लिए खतरा बन सकती है।
World Cup 2023: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कुसल परेरा और पथुम निसांका ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। निसांका ने वनडे करियर का 11वां और परेरा ने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। कमिंस ने दोनों को पवेलियन भेजा। निसांका 67 गेंदों में आठ चौके की मदद से 61 रन और परेरा 82 गेंदों में 12 चौके की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। चोटिल दासुन शनाका के बाहर होने पर कप्तानी कर रहे कुसल मेंडिस नौ रन, समरविक्रमा आठ रन, असलंका 25 रन, धनंजय डिसिल्वा सात रन, दुनिथ वेलालगे दो रन, चमिका करुणारत्ने दो रन, महीश तीक्ष्णा शून्य और लाहिरू कुमारा चार रन बनाकर आउट हुए। इस तरह श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने चार विकेट लिए। वहीं, स्टार्क और कमिंस को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 24 पर पहला झटका लगा। डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके। दोनों को दिलशान मदुशंका ने पवेलियन भेजा। 24 रन पर कंगारू टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। मार्श 51 गेंदों में नौ चौके की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन 40 रन बना सके। जोश इंग्लिस ने 59 गेंदो में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। कंगारुओं ने 35.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैक्सवेल 21 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन और स्टोइनिस 10 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट लिए।
रोहित शर्मा की भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसने अभी तक तीन में से तीनों मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से और तीसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। भारत के फिलहाल तीन मैचों में छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.821 है। इस विश्व कप में अभी तक तीन ही टीमें ऐसी हैं, जिसने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कोई मैच नहीं हारी हैं। दूसरे स्थान पर तीन मैचों में तीन जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। टीम के छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.604 है।
कीवी टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट, दूसरे मैच में नीदरलैंड को 99 रन और तीसरे मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच खेले हैं और दो मैचों में उसके चार अंक हैं। तेम्बा बावुमा की दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट +2.360 के साथ फिलहाल सबसे ज्यादा है। बावुमा की टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है। इस टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रन और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया था। टीम का अगला मुकाबला आज नीदरलैंड से है। यह वही टीम है जिसने 2022 टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को सुपर-12 के मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर किया था और इसका फायदा पाकिस्तान को हुआ था। ऐसें दोनों के बीच इस विश्व कप का मुकाबला भी दिलचस्प रहने वाला है।
चौथे स्थान पर बाबर आजम की पाकिस्तान टीम है। उसके तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक हैं। शुरुआती दो जीत के बाद पाकिस्तानी टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव था, लेकिन भारत से तीसरे मैच में हार के बाद टीम का नेट रन रेट नेगेटिव हो गया है। बाबर की टीम का नेट रन रेट फिलहाल -0.137 है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। अब जबकि कंगारू टीम जीत की पटरी पर लौट आई है तो पाकिस्तान के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में मामला आसान नहीं रहने वाला है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। हारने वाली टीम का आगे का रास्ता बेहद मुश्किल हो सकता है। वहीं, अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड की टीम शुरुआती चार टीमों की लिस्ट से बाहर होकर पांचवें स्थान पर जा चुकी है। उसके तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं। अफगानिस्तान की टीम से हारकर इंग्लिश टीम का नेट रन रेट और गिर गया है। यह -0.084 हो चुका है।
इंग्लैंड को अब शीर्ष चार में आने के लिए यहां से सभी मैच जीतने होंगे और इसके बाद भी नेट रन रेट का रोल काफी अहम रहेगा। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर इस विश्व कप में अपनी जीत का खाता खोला। उसके भी तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं। अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के ठीक नीचे छठे स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -0.652 है। इस टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से चेन्नई में है, जो कि बेहद ही दिलचस्प होगा, क्योंकि चेपॉक में गेंद काफी स्पिन करती है और अफगानी टीम के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नबी जैसे दिग्गज स्पिनर हैं। बांग्लादेश तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर सातवें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -0.699 है। शाकिब अल हसन की टीम का अगला मुकाबला भारत से 19 अक्तूबर को है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। टीम 10वें स्थान से उठकर आठवें स्थान पर आ गई है। उसके अब तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं। वहीं, कंगारू टीम का नेट रन रेट -0.734 है। ऑस्ट्रेलिया को अगला मैच पाकिस्तान से खेलना है। नौवें और 10वें स्थान पर मौजूद टीमों का अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। नौवें स्थान पर श्रीलंका और 10वें स्थान पर नीदरलैंड की टीम है। श्रीलंका ने तीन मैचों में कोई भी जीत हासिल नहीं की है, जबकि नीदरलैंड का भी यही हाल है। उसने भी दो मैच खेले हैं और जीत हासिल करने में नाकाम रही है। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद श्रीलंका पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

Related Posts