Raigarh News:- रायगढ़ । आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर लैलूंगा पुलिस मुखबीरों को सक्रिय कर लगातार गांजे के अवैध परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है । कल सुबह लैलूंगा पुलिस ने ग्राम हाडीपानी में गांजा रेड कार्यवाही कर 11 किलो गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । गांजा तस्करी की कार्यवाही के क्रम में कल दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में एक और कार्यवाही ग्राम रूडूकेला पाकरगांव मार्ग नीलगिरी बगीचा के पास लैलूंगा पुलिस द्वारा किया गया । Raigarh News:-
लैलूंगा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर मोटरसाइकिल रेंजर क्रमांक सीजी 15 CZ 3950 में उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे आरोपी कृष्ण यादव पिता हलधर यादव उम्र 25 साल निवासी लाखा थाना कोतवाली को पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से एक किलो गांजा कीमत 12000 तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रेंजर कीमत करीब 40000 जुमला कीमती 52,000 की जप्ती कर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक हिलारियुस तिर्की, सुमित एक्का और महिला आरक्षक संगीता लकड़ा की अहम भूमिका रही है । Raigarh News:-
Raigarh News:- अवैध गांजा परिवहन पर कार्यवाही के क्रम में एक अन्य कार्यवाही थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत कापू पुलिस द्वारा ग्राम गोलाबुडा में किया गया । कल शाम थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपने स्टाफ के साथ ग्राम गोलाबुडा बैरियर पर लगे स्थैतिक निगरानी दल (SST) स्टाफ चेक करने रवाना हुए थे, रास्ते में उन्हें मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम ठाकुरपौड़ी की ओर से गांजा लेकर पैदल गोलाबुडा की ओर आ रहा है ।
Raigarh News:- थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ ग्राम गोलाबुडा में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया । पूछताछ में आरोपी अपना नाम जेठू राम यादव पिता मधुसूदन यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम चाल्हा थाना कापू का बताया जिसके पास से कापू पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा कीमत ₹12,000 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना कापू में धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । गांजा रेड की कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कापू नारायण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक फिलमोन लकड़ा की अहम भूमिका रही है ।