अदाणी फाउंडेशन की अनुपम पहल, बैटरी चलित ई-ट्राई सायकल पाकर खिले दिव्यंगों के चेहरे

by Kakajee News

रायगढ़: अदाणी फाउंडेशन जन कल्याण के लिए समर्पण को दर्शाते हुए जिले के पुसौर ब्लॉक में स्थित अदाणी पावर लिमिटेड, छोटेभंडार द्वारा के परिसर पर शनिवार को क्षेत्र के दिव्यांगों के सहायतार्थ एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अदाणी फाउंडेशन ने मंगल सेवा अभियान अंतर्गत 10 दिव्यांग व्यक्तियों को बैटरी से चलने वाली दस ई-ट्राई सायकल का वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल कुमार जगत – मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ थे। इसके अलावा बाल विकास अधिकारी संदीप पटेल सहित विभाग की श्रीमती पूषमती चौहान, श्रीमती जयश्री शेत्ते तथा सरपंच बड़े भंडार श्री ओम प्रकाश गुप्ता, छोटे भंडार सरपंच अशोक सिदार सहित ग्राम चिकली, चांदली, बारपाली, कलमा, जत्री और तिलगी के सरपंच एवं उपसरपंच शामिल थे। साथ ही अदाणी पावर लिमिटेड के चीफ बिजनेस अधिकारी सुधाकर टंडन, मानवसंसाधन प्रमुख घनश्याम गर्ग, संचालन और रखरखाव प्रमुख शशधर दास, संयंत्र संपर्क प्रमुख धनंजय सिंह और सीएसआर प्रमुख श्री पूर्णेंदु कुमार उपस्थित थे। अदाणी फाउंडेशन के इस महत्वपूर्ण पहल से दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में एक नई उम्मीद और स्वतंत्रता का संचार होगा, जो उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में नई दिशा और अवसर प्रदान करेगा।

Related Posts

Leave a Comment

02:08