Raigarh News: बाईक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत दो गंभीर, मुआवजे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया समाप्त

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर पिकअप की ठोकर से बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मुआवजा राशि दिये जाने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे बाईक सवार तीन युवक सुंदरगढ़ ओडिसा की तरफ से तमनार की तरफ आ रहे थे इसी बीच जब बाईक क्रमांक सीजी 13 ए 5016 सवार हमीरपुर बस्ती के कदम पेड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे पिकअप के साथ बाईक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में मौके पर ही बाईक चला रहे युवक अजय खड़िया पिता बोलोराम खडिया निवासी हमीरपुर के सिर में गंभीर रूप से चोट लगने की वजह से मौत हो गई वहीं उसके पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवक गढउमारिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया गया। जिससे इस मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों के पहिये पूरी तरह थम गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 50 हजार रूपये दिये जाने और मृतक के परिजनों को नौकरी का आश्वासन दिये जाने के बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम करीब साढ़े 5 बजे चक्काजाम समाप्त किया तब जाकर इस मार्ग मार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

Related Posts