POLITICAL NEWS: भूपेश बघेल ही होंगे अगले मुख्यमंत्री, दूर-दूर तक कोई वैकेंसी नही- अखिलेश प्रताप सिंह

by Kakajee News

रायगढ़। कांगे्रस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भूपेश बघेल को ही अगला मुख्यमंत्री बता दिया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि कांगे्रस छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के चेहरे पर ही चुनाव लड रही है और दूसरा कोई दूर-दूर तक उनके नाम के अलावा वैकेंसी नही है। आज जिला कांगे्रस कमेटी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही।

बातचीत से पहले उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व में पांच सालों का पूरा लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए यह बताया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने अपने हर वादे को पूरा करते हुए जन भावनाओं में खरा उतरी है। इतना ही नही यहां की योजनाओं को केन्द्र द्वारा कापी पेस्ट करके लागू किया गया और पूरे देश में भूपेश बघेल द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की जा रही है।

बातचीत के दौरान अखिलेश प्रताप सिंह ने ईडी द्वारा मारे जाने वाले छापों को भी राजनैतिक बताते हुए कहा कि इसे देश की जनता जानती है और इसीलिये राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तथा अन्य जगहों में छापामार कार्रवाई करने के बाद भी उन्हें कुछ नही मिला। एक प्रश्न के जवाब में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कांगे्रस ने 22 घोषणाओं को पहले ही लागू कर दिया है और जनता से लेकर किसान तक मानते हैं कांगे्रस ही अपने हर वादों को पूरा करती है। पिछले चुनाव में किये गए शराबंदी सहित अन्य वादों के मामले में उन्होंने कहा कि 36 में से 24 घोषनाएं पूरी हो गई है।

बहरहाल रायगढ़ में अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान कांगे्रस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भूपेश बघेल को ही अगला मुख्यमंत्री चेहरा बता दिया है और अब देखना यह है कि कांगे्रस के भीतर उनके इस बयान को लेकर किस तरह घमासान मचता है। चूंकि छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा सहित कांगे्रस के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा अभी तक छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी और यह भी प्रचारित किया जा रहा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पार्टी हाई कमान तय करेगा लेकिन अचानक आज अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा और कोई वैकेंसी नही सिर्फ भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री का चेहरा है और कोई नही कहना यह बताता है कि कांगे्रस के भीतर कांगे्रस के नेता भूपेश बघेल को ही लेकर गंभीर है और चुनाव के समय केवल यह प्रचारित किया जा रहा है कि अभी कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नही है और सामूहिक नेतृत्व में वह जनता के बीच समर्थन मांग रही है। लेकिन इतना तय है कि आज अखिलेश सिंह ने यह नया बयान देकर विपक्ष सहित कांगे्रस के भीतर ही बड़ा बवाल करने के लिये काफी है।

Related Posts