रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रकाश नायक ने अपनी दूसरी जीत के लिये जोरदार जन संपर्क शुरू कर दिया और अपने समर्थकों के साथ वे हर वार्ड में जाकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। बुधवार की सुबह से प्रकाश नायक ने चक्रधर नगर क्षेत्र में जन संपर्क किया।
जन संपर्क के दौरान जब उनसे बात की गई तब उनका कहना था कि पांच सालों में रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई करोड़ के काम किये गए है और शहर से लेकर गांव तक कई योजनाओं को स्वीकृत कराया गया है और दोबारा गर जीत कर आते हैं तो अधूरे कामों को पूरा करेंगे। उन्होंने ईडी के छापेमारी को लेकर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि जान बूझकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बदनाम करने के लिये इस प्रकार की साजिश की जा रही है जिसे जनता समझती है। उन्होने एक बार फिर से ओपी चैधरी को बाहरी बताते हुए कहा कि खरसिया में जो देश की माटी और देश का किसान कहते हुए खरसिया के लोगों से जो वादे किये थे और वहां की जनता को छोड़कर रायगढ़ के लोगों से जन समर्थन मांग रहे हैं तो ऐसे बाहरी लोगों को जनता अच्छे से समझती है।
बुधवार की सुबह कांगे्रस प्रत्याशी प्रकाश नायक अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क अभियान की शुरूआत स्टेडियम के पीछे स्थित बेलादुला क्षेत्र से शुरूआत की गई जिसके बाद बोईरदादर, बंगाली कालोनी, बैंक कालोनी, संजय नगर, विनोबा नगर, के अलावा अंबेडकर आवास पहंुचे जहां घर-घर जाकर लोगों को आर्शीवाद लिया। इस दौरान जनता ने भी रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का जगह-जगह स्वागत किया। इस जन संपर्क के दौरान युवा तुर्क लोकेश साहू की पूरी टीम भी सुबह से उनके स्वागत से लेकर जन संपर्क में साथ साथ चल रही थी जिसके कारण माहौल और बेहतर हो गया था।