रायगढ़ :- सांसद प्रतिनिधि, जिला कार्यसमिति सदस्य एवम पूर्व सरपंच मनोज प्रधान ने मिडिया को दिए बयान में कहा कि पहली बार भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के घोषणा पत्र में अंचल के कॉलेज बटमुल कॉलेज के शासकीय कारण हेतु सार्थक पहल को शामिल किया गया है। ओपी चौधरी कलेक्टर रह चुके है ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के संबंध में पूर्व कलेक्टर ओपी से कुछ नही नही छिपा है।
भाजपा प्रत्याशी बनते ही अंचल के युवाओं में यह उम्मीद जगी हैं कि इसके शासकीय करण के लिए ओपी कुछ बेहतर कर सकते है। रायगढ़ के लिए जारी घोषणा पत्र में बटमुल कॉलेज के शासकीय करण के प्रयासों को शामिल किए जाने से अंचल के युवाओ में ओपी के प्रति हर्ष व्याप्त है। ओपी ने अपनी घोषणा में कहा है कि भाजपा की सरकार से इस मांग को वे पूरा करवा लेंगे। पूर्वांचल स्थित सांप खंड़ को पर्यटन स्थल में शामिल किए जाने की घोषणा से अंचल में ओपी चौधरी की दावेदारी लेकर हर्ष उल्लास का माहौल है।
पहली बार किसी किसी नेता ने जन हित की बड़ी मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इस स्थल से क्षेत्र के लोगो की धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है। नवरात्र के दौरान हजारों लोग यहां मेले में एकत्र होते है। सांप खंड को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की घोषणा को शामिल किए जाने से अंचल के लोगो ने ओपी चौधरी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। मनोज प्रधान ने कहा पूर्वांचल क्षेत्र में ओपी की उम्मीदवारी को लेकर युवाओ में लहर है।