”अजब प्रेमी की एक और गजब कहानी”, तहसील कार्यालय में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी…..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में सोमवार की दोपहर एक प्रेमी युगल को पुसौर पुलिस ने पकडा और उसके बाद तहसील कार्यालय में दोनों को पेश करके पूरी जानकारी दी। सुनवाई के बाद तहसीलदार ने प्रेमी और प्रेमिका को बालिक होनें के कारण आपसी रजामंदी से उचित कदम उठाने की सलाह दी। उसके बाद दोनों ने तहसील परिसर में ही एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए शादी करने की बात कही। लड़ने ने लड़की की मांग में सिंदूर डालते हुए इस बंधन को अपनाते हुए जल्द ही शादी की बात कही। जिसके बाद तहसील कार्यालय में ही पुलिस व प्रशासन की सरपरसी तथा परिजनों की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े को विवाह के बंधन में बांध दिया गया।

इस प्रेमी-प्रेमिका के कथित प्रेम कहानी का सबसे बड़ा पहलू यह था कि दोनों सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के करीब आये। पांच साल पहले हुआ यह प्यार घर वालों को नागवार गुजर रहा था तब मामला पुलिस तक पहुंच गया। लेकिन बालिक होनें के चलते पुलिस भी इन प्रेमी-प्रेमिका के उपर कार्रवार्ठ करने में नाकाम रही।

अंतरजाति होनें के कारण आ रही थी अड़चन
36 वर्षीय राकेश अरोरा रायपुर के सेल टैक्स डिपाटमेंट में बतौर जूनियर अधिकार पद पर कार्यरत थे और उसका संपर्क सोशल मीडिया के जरिये खरसिया के रहने वाली 28 वर्षीय अंकिता मित्तल से हुआ और देखते ही देखते पांच साल के भीतर सोशल मीडिया का यह प्यार इतना परवान चढा कि दोनों एक दूसरे के साथ जीवन भर जीने मरने की कसमें खाने लगे। प्यार में रिश्ता शादी तक पहुंच गया पर दोनों के परिवार इटरकास्ट याने जाति बंधन के कारण तैयार नही हो रहे थे इसलिये लगातार कोशिशों के बाद भी ये दोनों मिलते तो थे पर शादी नही हो पा रही थी। प्रेमी युवक राकेश अरोरा का कहना है कि वह भी खरसिया में रहता है। साथ ही साथ अचानक सोशल मीडिया में खरसिया की रहने वाली अंकिता के साथ उसकी बातचीत शुरू हुई और दोनों मंे बेइंतिहा मोहब्बत हो गई। राकेश बताता है कि सेल टैक्स में होनें के कारण वह जल्द से जल्द अंकिता से शादी करना चाहता था चूंकि अंकिता मित्तल अग्रवाल जाति की थी तो मेरे व उसके परिवार के लोग इस प्यार में रूकावट बन रहे थे।

घर से भागे तो पुलिस ने पकड़ा, पर न्यायालय से मिली राहत
रायगढ़ तहसील कार्यालय में पुसौर पुलिस ने राकेश तथा अंकिता को पुसौर ब्लाक से रायपुर की ओर कार द्वारा भागते हुए पकडा चूंकि अंकिता के घर वालों ने खरसिया पुलिस में शिकायत की थी कि 28 वर्षीय अंकिता घर से गायब है। जिसकी शिकायत पर खरसिया पुलिस ने नाकेबंदी के साथ-साथ मोबाईल लोकेशन एवं पुलिस लोकेशन के आधार पर इन दोनों को पकड़ने के लिये वायरलेस के जरिये संबंधित थाने में सूचना दे दी तब पुसौर पुलिस ने आज सुबह राकेश अरोरा व अंकिता मित्तल को हिरासत में लिया और दोनों को बालिक होनें के चलते तहसील कार्यालय मंे पेश किया। राकेश अरोरा व अंकिता पुलिस के सामने पहले ही बयान दे चुके थे वे एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं पुलिस ने भी दोनों के बयान तहसील कोर्ट में पेश कर दिये जहां तहसीलदार कीर्तिका चंद्राकर ने दोनों को बालिक होनें के चलते एक दूसरे के उपर फैसला छोड़ते हुए उचित कदम उठाने को कहा। इसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका ने तहसील परिसर में ही वकीलांे को बुलाकर कोर्ट मैरीज करने के फार्म भरते हुए पुलिस तथा आम जनता के सामने तहसील परिसर में ही एक दूसरे को अपनाते हुए वरमाला पहनाकर अपने रिश्ते को मजबूत किया। राकेश ने भी अंकिता के गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग भर दी।

प्रेमी व प्रेमिका की शादी होनी बाकी
बालिक होनें के चलते घर से भागने के बाद भी अंकिता व राकेश अभी तक शादी शुदा नही हैं चूंकि निमयानुसार दोनों की कोर्ट मैरीज या मंदिर परिसर मंे ही शादी मान्य होती है। लडका व लडकी पक्ष के अधिवक्ता सुनील शर्मा का कहना है कि दोनों बीते पांच सालांे से प्रेम बंधन में हैं तथा दोनों शादी करना चाहते हैं इसके लिये तहसीलदार के समक्ष इन दोनों ने कोर्ट मैरीज का फार्म भर दिया है। इसके बाद दोनों ने प्रारंभिक रूप से एक दूसरे को अपनाने के लिये वरमाला डालकर रश्म को आगे बढ़ाया है। कोर्ट मैरीज के बाद दोनों विधिवत पति पत्नी हो जायेंगे। अधिवक्ता सुनील शर्मा यह भी बताते हैं कि इंटरकास्ट होनें के कारण दोनों के परिवार की रजामंदी नही होनें के बाद भी इनकी शादी कोर्ट मैरीज के रूप में जल्द कराई जायेगी।

Related Posts