तीन साल के बच्चे के अपहरण के मामले में तीन गिरफ्तार, दो लाख रुपये में बेचने की थी योजना

by Kakajee News

पुलिस ने तीन साल के बच्चे के अपहरण मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे को दो लाख रुपये में बेचने की योजना बनाई थी। वहीं पूछताछ में आरोपी महिला ने दावा किया कि उसे 10 साल से कम उम्र के बच्चे (चाहें वो लड़का हो या लड़की) को बेचने पर दो लाख रुपये मिलते थे।
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने जिस 29 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को तीन साल पहले गिरफ्तार किया था, वो उसकी हिरासत से फरार हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनवर उर्फ शहादत हाशिम के रूप में हुई है। आरोपी रविवार शाम को फरार हो गया। उसे महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम ने 2020 में फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा था।

अधिकारी ने बताया कि अदालत ने उसे कुछ समय की जेल की सजा सुनाई थी। इसलिए उसे एटीएस की कालाचौकी इकाई की हिरासत में रखा गया था। रविवार शाम आरोपी कालाचौकी इकाई के शौचालय में गया और एटीएस की हिरासत से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Related Posts