जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के अकलतरा जिले में मंगलवार की रात महिला को अकेली पाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मंगलवार की रात्रि अपने घर के बाड़ी की तरफ बाथरूम करने गई हुई थी इसी दौरान सूनसान का फायदा उठाते हुए आरोपी संजय यादव 27 साल, विजय यादव 25 साल और अजय यादव 37 साल ने मिलकर उसके साथ जोर जबर्दस्ती करते हुए बलात्कार करने की कोशिश करने लगे। किसी तरह तीनों आरोपियों के चंगुल से बचते हुए महिला भाग कर अपने घर पहुंची। जिसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद मौके से आरोपी भागकर फरार हो गए। परिवार में सलाह मशवरा पश्चात महिला ने अकलतारा थाने में उक्ताशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस संबंध में अकलतरा थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 511, 323, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को ग्राम कोटमीसोनार से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियो को जेल दाखिल करा दिया है।
166
