उज्जैन । चिमनगंज पुलिस ने शुक्रवार को उन्हेल में दबिश देकर हार्डवेयर व्यापारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक दोमुंहा सांप बरामद किया गया है। सांप चार फीट लंबा और ढाई किलो वजनी है। बताया जा रहा है कि उसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। एक आरोपित फरार हो गया। अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व बाघ की खाल के साथ कुछ लोगों को पकड़ा गया था, उन्हीं की सूचना पर जानकारी मिली थी।
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार्मल कान्वेंट स्कूल के समीप कुछ लोगों के पास दोमुंहा सांप है। इस पर पुलिस ने दबिश दी तो संदिग्ध कार से वहां से उन्हेल की ओर निकल गए।
इस पर टीआइ अजीत तिवारी व टीम ने उन्हेल से हार्डवेयर दुकान संचालक मनोज पुत्र जयंतीलाल जैन, किशोर पुत्र सत्यनारायण रावल निवासी गांव बालौदा (उन्हेल), कैलाश पुत्र मोतीलाल निवासी गांव गुराडिया सांगा, राधेश्याम पुत्र गणपतलाल निवासी गांव खरसौदकलां को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित दीपक पुत्र नारायण निवासी गांव लसुडिया चुहल फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
इसलिए खास है यह सांप
दोमुंहे सांप का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं इस सांप को खाने से शारीरिक शक्ति बढ़ती है। इसके साथ ही असाध्य रोगों का इलाज भी इससे करते हैं। हालांकि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण नहीं है।