जमीन विवाद में किसान की हत्या, शव खेत में मिट्टी से दबाया….पुलिस जांच में जुटी

by Kakajee News

गांव मोतीहासा निवासी किसान राजेश कुमार (48) की हत्या कर दी गई। उनका शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर खेत में मिट्टी में दबा मिला। परिजनों के अनुसार, जमीन के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
बृहस्पतिवार की शाम चार बजे राजेश कुमार को अपनी बहन के घर जाने को कहकर निकले थे। उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। सुबह पिपरौला के पास गांव से कुछ दूरी पर मिट्टी में राजेश का शव दबा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक की पत्नी रश्मि ने अपने भाई राजेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को बाबूराम के खेत में छिपने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। खुलासे के लिए एसओजी टीम को भी लगाया गया है।

Related Posts