हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, दहेज में एक रुपये और नारियल लेकर की शादी

by Kakajee News

चित्तौड़गढ़ जिले के अकोला गांव से बारात लेकर किशनगढ़ (अजमेर) पहुंचा था। दूरदराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए किशनगढ़ पहुंचे। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही। हेलीकॉप्टर के साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी रही कि आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील धन्जा की बेटी की बारात किशनगढ़ पहुंची और दहेज में लड़की के पिता द्वारा दी गई नकदी को दूल्हे के पिता ने लेने से मना कर दिए। एक रुपये और एक नारियल लेकर रस्म अदा की।
चित्तौड़गढ़ के अकोला गांव से मुकेश की शादी किशनगढ़ की रहने वाली स्नेहा के साथ मंगलवार को हुई। इसके बाद मंगलवार शाम को ही किशनगढ़ से मुकेश के साथ स्नेहा को विदा किया। स्नेहा के पिता ने कहा कि हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं।

शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटी की शादी कर समाज को संदेश दिया है। मुझे बहुत खुशी है।

किशनगढ़ में स्नेहा की विदाई के समय ग्रामीणों का तांता लगा रहा है। वहीं, जब स्नेहा ससुराल चित्तौड़गढ़ के अकोला गांव में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। हेलीकॉप्टर की प्रशासनिक अनुमति शादी समारोह के लिए होने के चलते पुलिस भी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही।

Related Posts