कबीर चौक- मंगलभवन में भागवत कथा सुनने उमड़ रही भीड़, कसडोल, बलौदाबाजार के आचार्य सुनील जी महाराज कर रहे कथावाचन

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के जूटमिल कबीर चौक क्षेत्र मंगलभवन में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम में कथा सुनने के लिये श्रोता भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां पिछले चार दिनों से छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के कसडोल से पधारे आचार्य सुनील जी महाराज कथावाचन कर रहे हैं जो कि वे सनातन धर्म सेवा एवं कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष हैं। महाराज जी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का श्रवण बड़ी संख्या में श्रोता जन कर रहे हैं। इसी तरह कथा के दौरान महाराज जी के साथ आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय भजनों का भी श्रोता भक्तों द्वारा भरपूर आनंद लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के जूटमिल कबीर चौक स्थित मंगलभवन में क्षेत्र के कालीचरण – श्रीमती दीपिका साहू सहित साहू परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमतद भावगत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पिछले दिनों 26 नवंबर को भव्य बाजे-गाजे व आतिशबाजी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुआ। इस दौरान कलश यात्रा में साथ चल रहे कथा व्यास आचार्य सुनील जी महाराज का जगह-जगह पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जूटमिल क्षेत्र व आसपास क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी वर्ग के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। व्यास पीठ पर विराजमान महाराज जी ने पहले दिन भागवत कथा की महता को विस्तृत पूर्वक बतलाया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जीवन धन्य हो जाता है। मोक्ष की प्राप्ती होती है। इसी तरह दूसरे दिन मंगलभवन कथा स्थल पर परिक्षित जन्म, सुखदेव आगमन सहित अन्य प्रसंगों पर आधारित कथा महाराज जी द्वारा सुनाई गई। तीसरे दिन धु्रव चरित्र, भरत चरित्र, नरसिंह अवतार की कथा सुनकर श्रोता भक्त भाव विभोर हो गए। कथा के दौरान संगीतमय भक्तिमय भजनों में श्रोता जनों को झुमते हुए कथा का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

Related Posts