रायगढ़. पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है और सोमवार से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा रायगढ़ जिले में बारिश के आसार बना हुआ था जिसके तहत सोमवार की रात के अलावा मंगलवार की सुबह रायगढ़ शहर में बारिश भी हुई।
बस्तर संभाग के अलावा बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में चक्रवात के असर देखा आने वाले दो दिनों तक देखा जा सकता है। जिसके तहत कुछ जिलों में बारिश होनें की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। 06 दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी।