छत्तीसगढ़ और यूपी में अचानक क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना केस? हालात की समीक्षा करेगा केंद्र

by Kakajee News

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण विभिन्न बैठकों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संबंधी हालात की शुक्रवार को समीक्षा करेंगे। इससे पहले, केंद्र सरकार के इन दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मध्य प्रदेश में हालात की समीक्षा की थी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अलग-अलग बैठकों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा करेंगे।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,439 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,66,360 हो गए है तथा 104 और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 9,480 हो गई।
वहीं, छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 15,256 नए मामले सामने आए और राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,01,500 हो गई। राज्य में 135 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,442 हो गई। छत्तीसगढ़ में पिछले नौ दिन से संक्रमण के 10,000 से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

कहां कितने मामले आ रहे
कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं जिनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 61,695 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 22,339 जबकि दिल्ली में 16,699 नये मामले सामने आए देश में कुल 15,69,743 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 97,866 का इजाफा हुआ है।

Related Posts