अंडर 16 क्रिकेट में रायगढ़ पहुंचा फाइनल, बनाया रिकॉर्ड, जशपुर को पारी और 18 रन से हराया

by Kakajee News

रायगढ़। बीसीसीआई द्वारा आदेशित एवं सीएससीएस द्वारा निर्देशित अंडर 16 प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट में जिला रायगढ़ ने अपने सेमी फाइनल मैच मेें जशपुर को पारी के अंतर और 18 रन से पराजित किया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कल्याण कॉलेज के स्टेडियम मे प्लेट ग्रुप का अंडर 16 टूर्नामेंट जारी है। इसमें जशपुर और रायगढ़ के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला जशपुर ने 96 रन मात्र बनाए । इसके जवाब में बैटिंग करते हुए रायगढ़ ने 192 रन बनाए जिसमें नमन वालेचा के 49 रन और विवेक दुबे के 67 , नैतिक शुक्ला के 28 नाबाद रन शामिल रहे।
जशपुर टीम मात्र 78 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें रायगढ़ की तरफ से निखिल पटेल ने दोनो पारी में 10 विकेट और विवेक दुबे ने 3 विकेट लिए। इस तरह मैच की समाप्ति पर पहली पारी में रन के आधार पर रायगढ़ ने एक पारी और 18 रन से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। रायगढ़ के फाइनल पहुंचने पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए फाइनल हेतु शुभकामनाएं दी है। ज्ञात हो कि रायगढ़ पहली बार अंडर 16 के फाइनल मुकाबले में पहुंचा है। रायगढ़ का फाइनल मैच महासमुंद जिले के साथ भिलाई के सेक्टर वन मैदान में खेला जाना है।

Related Posts