बिलासपुर| रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये हबीबगंज-सांतरागाछी-हबीबगंज के मध्य हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 02157 हबीबगंज-सांतरागाछी प्रत्येक बुधवार को दिनांक 03 फरवरी 2021 से तथा गाड़ी संख्या 02158 सांतरागाछी-हबीबगंज प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 04 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी |
गाड़ी संख्या 02157 हबीबगंज-सांतरागाछी हमसफर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक बुधवार को हबीबगंज से 14.40 बजे रवाना होगी तथा बिलासपुर मंडल के ठहराव वाले शहडोल स्टेशन में आगमन 23.53 बजे प्रस्थान 23.55, बिलासपुर स्टेशन में दूसरे दिन आगमन 04.00 बजे प्रस्थान 04.15 बजे, रायगढ़ स्टेशन में आगमन 06.14 बजे प्रस्थान 06.16 बजे होते हुये 15.35 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी |
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02158 सांतरागाछी-हबीबगंज हमसफर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को सांतरागाछी से 20.30 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन बिलासपुर मंडल के ठहराव वाले रायगढ़ स्टेशन में दूसरे दिन आगमन 04.51 बजे प्रस्थान 04.53 बजे, बिलासपुर स्टेशन में आगमन 07.05 बजे प्रस्थान 07.20 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 10.35 बजे प्रस्थान 10.37 बजे होते हुये 20.10 बजे हबीबगंज पहुंचेगी |
इस स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआर, 04 स्लीपर, 14 एसी-III तथा 01 पावर कार सहित कुल 20 एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा |
309
