मुकेश जैन के मंच संचालन ने समारोह को दी नई उंचाई, मंच सचालन को लेकर मुक्त कंठ से मुकेश जैन की हुई प्रशंसा, प्रेस क्लब रायगढ़ के अभिनंदन समारोह में गदगद हुए मुख्मंत्री साय और ओपी

by Kakajee News

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु साय के रायगढ़ आगमन पर रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को लेकर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित सामाजिक संगठनों में खासा उत्साह रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं रायगढ़ जिले के इकलौते भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के अभिनंदन के लिए शहरवासियों में उत्सुकता स्वाभाविक है और यही हुआ जब रायगढ़ प्रेस क्लब के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने जिस तरह आत्मीयता दिखाई उससे समूची प्रेस बिरादरी और कार्यक्रम में मौजूद व्यावसायिक, युवा और गणमान्य नागरिक बेहद प्रभावित हुए। अभिनंदन समारोह में एक और खास बात मौजूद लोगों के लिए खास रही कि मंच संचालन मुकेश जैन कर रहे थे। सधे अंदाज से अभिनंदन समारोह में मंच का संचालन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को इतना प्रभावित कर गया कि उन्होंने मुकेश जैन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मंच संचालन के दौरान
ओपी चौधरी के बहुआयामी व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए मुकेश जैन ने कहा कि उनसे जितनी बार भी मिलते हैं उनके व्यक्तित्व का नया पहलू सामने आता है। ओपी चौधरी की प्रतिभा के संदर्भ में यह कहने को विवस होना पड़ता है कि ‘‘मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए, बेहद हूं बेहिसाब, हूं बेइंतहा हूं मैं।’’ इस पंक्ति से पूरा सदन तालिया से गूंज उठा इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित करते हुए जब मंच संचालन कर रहे मुकेश जैन ने कहा कि विष्णुदेव साय जिम्मेदारियों से कभी नहीं भागे, लेकिन तीन दशक के लंबे राजनीतिक कार्यकाल में पद के लिए भी कभी लालायित नजर नहीं आए और कभी भी पदों के लिए कोई राजी-नाराजगी या करतबबाजी का सहारा उन्होंने कभी नहीं लिया। मुख्यमंत्री श्री साय के व्यक्तित्व वह धीर-गंभीर और सरल स्वभाव की तुलना फूलों की खुशबू से करते हुए मुकेश जैन ने जब कहा कि ‘‘हमको महसूस किया जाए खुशबू की तरह, हम कोई शोर नहीं है कि सुनाई देंगे।’’ तो उपस्थित जन समूह ने अपने तालियों से इस कथन की तस्दीक की।
श्री चौधरी ने कहा कि वह रायगढ़ में बुद्धिजीवी वर्ग की बात सोचते हैं तो पहला नाम मुकेश जैन का ही स्मृति में आता है। उन्होंने कहा कि एक बुद्धिजीवी में जितने गुण होते हैं वह सब गुण उनमें है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मैने हमेशा मुकेश जैन को एक बुद्धिजीवी की तरह ही काम करते देखा है। उनकी राजनीतिक समझ भी बेहद खास है। हम उनके राजनीतिक समझ के कायल हैं। कुल मिलाकर पूरे कार्यक्रम को इस सधे हुए व शालीन शब्दों के संचालन ने एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की इसमें कोई शक नहीं। रायगढ़ प्रेस क्लब के अभिनंदन समारोह को लेकर इस तरह कई खास बात सामने आई जिसकी शहर में खूब चर्चा है।

Related Posts