महासमुंद. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था.जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा 10/01/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था.
चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है एक मेहरूम कलर कि बिना नंबर टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी को रोका गया स्कुटी चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज सिंह पिता जीत बहादुर सिंह उम्र 33 साल साकिन निबावल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताये जो पिट्ठू बैग मे 03 पैकेट एवं स्कूटी तलाशी लेने पर सीठ के नीचे डिक्की मे 07 पैकेट कुल10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा हरा रंग के प्लास्टिक झिल्ली से पैकिग किया हुआ रखा मिलने से आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.
आरोपी 01- नीरज सिंह पिता जीत बहादुर सिंह उम्र 33 साल साकिन निबावल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) के कब्जे से 10 पैकेट मे भरा हुआ कुल10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।