शासन निशुल्क खून जांचने की कीट लैब को उपलब्ध कराए
रायगढ़ बचाओ-लड़ेंगे रायगढ़ इस साल भी हेल्प लाइन नम्बर जारी करेगी
रायगढ़। स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता से इंसान का प्रयास हो तो निश्चित ही स्वस्थ जीवन की कल्पना होगी पर इसमें रायगढ़ शहर के पिछले वर्षों के आंकड़े को देखा तो डेंगू नामक बीमारी ने मकड़जाल सा बना लिया है पर सजगता से नागरिकों ने इसे दूर करने का प्रयास किया है,यदि जिला प्रशासन रायगढ़ अनेक महत्वपूर्ण योजना में इस घातक बीमारी के निवारण को शासकीय योजना में शामिल कर ले तो निश्चित ही आगामी दिनों में रायगढ़ डेंगू मुक्त होने का प्रयास होगा।
रायगढ़ बचाओ-लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,सुरेश साहू,संतोष यादव गुड्डा,मनोज पटनायक,प्रकाश पंडा,अनुज पटनायक,प्रदीप मिश्रा,रंगीला भाऊ,अक्षत खेडूलकर,संगीता जैन,दुर्गा चौहान,गुड्डी सिंह,कौशल्या चौहान,अभिषेक चौहान,किरण गुप्ता,पूनम गिरी,तिजेश जायसवाल,सुयश ठेठवार,अनिल चीकू आदि ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को डेंगू बीमारियों के रोकथाम के लिए पत्र प्रेषित किया कि रायगढ़ शहर में विगत कई वर्षों डेंगू नामक खतरनाक बीमारी का फैलाव होता रहा है और इस बीमारी से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में हो जाता है पूर्व के वर्षों में अनेक ही दुखद मृत्यु भी हुई है पर सजगता से इसको रोका जा सकता है के सुझाव में बताया गया कि नगर निगम,रायगढ़ के सफाई विभाग के तहत इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन से हो शहर के प्रत्येक वार्डों की समिति बनाएं जिसमें आंगनबाड़ी सहायिकाओं,स्वास्थ्य विभाग का अमला,राजस्व विभाग के पटवारी और आर.आई ,महिला स्व-सहायता समूह,वार्डों में स्थित शासकीय राशन दुकानों का वितरक,जागरूक नागरिकों, मेडिकल कॉलेज के डाक्टर,सहित वार्डों जागरूक पार्षदों की समिति बनाकर डेंगू बीमारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान के तहत मोहल्ले की बज-बजाती गंदी नालियों की सफाई और मोहल्लों में फैले गंदे कचरा को तुरंत उठ्वाना को बताया जाए साथ ही घरों के फूलों के गमलों,पुराने टायरों,कुलर,छतों में जमा पानी को तुरंत फेंकने का प्रयास हो के साथ विगत 5 सालों से जिन जगह या मोहल्ले में इसका फैलाव होता है को चिन्हित कर विशेष रूप से यहां पर जागरूकता और सहयोग का प्रयास सुनिश्चित हो।
डेंगू की जांच के लिए खून टेस्ट कीट शासन के द्वारा निशुल्क देने से स्थानीय निजी खून जांच करने वाली लैब में निश्चित ही सस्ते दर में उनकी जांच हो सकेगी। जिससे इसके मरीज को सीधा लाभ होगा,इसके साथ हर वार्ड में इससे बचने और निवारण की सामग्री निश्चित स्थान पर उपलब्ध हो जो की शासकीय नियुक्त समिति के प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर सहित सभी समिति के सदस्यों का उल्लेख हो जो की वार्ड के नागरिकों को यह निवारण सामग्री समय से उपलब्ध करवा सके।
लीटर जला मोबिल आयुक्त,नगर पालिका निगम,रायगढ़ को निशुल्क प्रदत किया था और संस्था के द्वारा शहर के अनेक चौक-चौराहों और वार्डों में अपने परिचितों और सदस्यों के माध्यम से सैकड़ो लोगों को जला मोबिल उपलब्ध करवाया था,इसका प्रयास पुनः करने की तैयारी कर हेल्पलाइन और इसके जागरूक सदस्यों का नाम व नंबर फिर से जारी कर अपनी ओर से डेंगू से बचाव का प्रयास संस्था करेगी।