जंगली हाथियों ने रात में जमकर मचाया उत्पाद, 2 मकानों को पहुचाया नुकसान, ग्रामीणों में दहशत

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के एक दल ने खरसिया वन परिक्षेत्र के 2 गांव में जमकर तबाही मचाते हुए 2 मकानों को क्षति पहुचने के अलावा एक मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। हालांकि इस क्षेत्र में किसी तरह की जनहानि घटना घटित नही हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नंदगांव रामबहार में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक दस्तक दी। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। गांव के ग्रामीण अपनी जान बचाने सुरक्षित जगहों में भागने पर मजबूर हो गए। जंगली हाथियों ने गांव के कॉलेज चौहान और रातू राम सारथी के मकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है, जिसमे रातू राम सारथी के मकान को जंगली हाथियों ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर ध्वस्त कर दिया है। लेकिन क्षेत्र में किसी तरह की जनहानि की घटना घटित नही हुई है।
इस संबंध में खरसिया रेंजर गोकुल प्रसाद यादव ने बताया कि बीती रात नंदगांव और फरकनारा क्षेत्र में जंगली हाथियों ने दो घरों को तोड़ा है। आज सुबह मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित गांव के लिए एक टीम भेज दी गई है। नुकसान का आकलन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रात में नही लगा अधिकारी का काल
खरसिया वन परिक्षेत्र के नंदगांव, रामबहार गांव में बीती रात जंगली हाथियों के आतंक मचाने की सूचना गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को देने की कोशिश की गई लेकिन विभाग के अधिकारियों का फोन नही लग सका।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। गांव के ग्रामीण रतजगा करके अपनी जान बचाने पर विवश हो गए थे। अपने खुद के मकान में ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

Related Posts