रायगढ़। बेलपहाड़ के भव्य व विशाल रानी सती मंदिर में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा व भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्याम सखा मंडल द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में ओडिशा सहित छत्तीसगढ़ से भी श्याम भक्त शामिल हुए। इस मौके पर रायगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी व श्याम भक्त महावीर अग्रवाल का आयोजन समिति की ओर से सम्मान किया गया।
श्याम सखा मंडल बेलपहाड़ के तत्वावधान में आयोजित नानी बाई का मायरा में व्यासपीठ पर जयपुर राजस्थान के राम पारिक विराजमान थे। उन्होंने तीन दिनों तक नानी बाई का मायरा का सुंदर व्याख्या किया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। तीन दिनों तक रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया था, जिसमें देश के नामी भजन गायकों ने श्याम प्रभु के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर अग्रवाल को आयोजन समिति की ओर से अतिथि के रूप मेें आमंत्रित किया गया था। उन्हें श्याम सखा मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने श्याम सखा मंडल के कार्यों व इस आयोजन की भरपूर तारीफ करते हुए इसी तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इसमें उन्होंने अपनी ओर से भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजन समिति ने बतौर अतिथि उपस्थित महावीर अग्रवाल के हाथों स्थानीय पुलिस के अधिकारियों व भजन कलाकारों का भी सम्मान कराया।