राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए वन मंत्री केदार कश्यप, स्वच्छता से सम्पनता की ओर, बस्तर होगा राममय, घर-घर जलाएंगे दीये

by Kakajee News

अपने आस-पास के मंदिरों में करें पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरी तैयारी

रायपुर। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह पूरे देश में है। प्रभु श्री राम के घर आगमन पर लोग प्रफुल्लित हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप आज बस्तर के नारायणपाल मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान जोरो से चल रहा है। जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनमानस भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह जन-जन में दिख रहा है। अक्षत वितरण के साथ घर-घर आमंत्रण देने का कार्य हो रहा है। जनता स्वतः अभियान में जुड़ रहे हैं। केदार कश्यप ने कहा कि बीतें 500 वर्षों का संघर्ष जब आज पूर्णता की ओर है। भारत के रहने वाले अपने आदर्श के स्वागत के लिये आतुर हैं। निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा मंदिरों की सफाई का जो अभियान चलाया गया है। संपूर्ण समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य हो रहा है।

 

बस्तर में घर-घर जलेंगे दीये, सभी मंदिरों में होगा भव्य आयोजन
मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि बस्तर को दंडकारण्य क्षेत्र कहा जाता है। वनवास काल के दौरान सबसे अधिक समय प्रभु श्री राम ने इसी क्षेत्र में व्यतीत किया है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि बस्तर के वनों में काटें नही होते। यहां के रहने वाले लोगों का जुड़ाव प्रभु श्री राम से अद्भुत है। बस्तर में भी लोग अपने आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य स्वागत करेंगे।

जगह-जगह मंदिरों में होगी पूजा-अर्चना, दिखेगा जनआस्था का सैलाब
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम जी का ननिहाल है। यहां अपने आराध्य श्री राम को हम सभी छत्तीसगढ़ वासी अपना भांजा मानते हैं। इसलिए हर गली मोहल्ले में स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना उत्सव करने की योजना है। निश्चित तौर पर भारत में अद्भुत दृश्य 22 जनवरी को देखने मिलेगा।

Related Posts