रायगढ़। इंनकम टैक्स विभाग की टीम ने आज सुबह ओडिसा के बढ़ते कोयला व्यापारी बंटी डालमिया के कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी करते हुए जांच शुरू कर दी है। आईटी विभाग की टीम ने आज सुबह 8 से 9 बजे के बीच ग्राम कोटमार स्थित इंड सिनर्जी उद्योग सहित उनके रायगढ़ स्थित पार्क एवेन्यू स्थित घ्ज्ञर के अलावा अन्य कार्यालय में भी छापेमारी करते हुए कागजातों को खंगालना शुरू कर दिया है। आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार दो सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी 25 गाड़ियों में सवार होकर आज रायगढ़ पहुंचे थे और उन्होंने जांच से पहले ही एक समय पर बंटी डालमिया के उद्योग, घर तथा कार्यालय में एक साथ दबिश दी।
एक अन्य जानकारी के अनुसार इंड सिनर्जी स्थित उद्योग परिसर में सभी अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल जब्त करके आईटी विभाग के अधिकारी फाईल को अपने कब्जे में ले चुके है। साथ ही साथ उद्योग परिसर में स्थित कोयला स्टाक मामले में भी हिसाब खंगालना शुरू कर दिया है। चूंकि इंड सिनर्जी उद्योग परिसर में कोयले की रैक लगती है जिससे आसपास के कई उद्योगों में कोयले की सप्लाई भी बंडी डालमिया व उनके सहयोगियों द्वारा की जाती रही हैं जानकार सूत्र बताते हैं कि हाल ही में ईडी की गिरफ्त में आई रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की गवाही के बाद बंटी डालमिया का नाम सामने आया था जो कि ओडिसा का सबसे बडा कोयला व्यापारी बताया जा रहा है।