लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्राथमिक स्कूल मिडमिडा में परीक्षा आयोजित, पहले दिन हिंदी के पेपर में शत प्रतिशत बच्चों की रही उपस्थिति

by Kakajee News

रायगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला मिडमिडा वार्षिक परीक्षा की शुरुआत शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर आरम्भ कर।दिया गया हैं। जिसमें पहले दिन हिंदी के परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही।
गौरतलब हो कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशन पर15 मार्च 2024 से समस्त शासकीय प्राथमिक् एवं माध्यमिक शालाओं की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है। स्कूलों में परीक्षा को लेकर बताया गया कि आगमी लोकसभा चुनाव है। जिसमें व्यस्तता अधिक होगी। यही वजह रहा कि इस बार परीक्षा मार्च में ही आरंभ कर दिया गया है ।
वही परीक्षा से बच्चों का स्तर पता चलता है इन साल भरो की मेहनत उनको परीक्षा के माध्यम से प्रदर्शित करना होता है। इसी कड़ी मे शासकीय प्राथमिक शाला मिडमिडा, संकुल- मिडमिडा,ब्लॉक -पुसौर,रायगढ़ मे भी वार्षिक परीक्षा का शुभारंभ हो गया। पहले दिन हिंदी का परीक्षा 3री, 5 वीं के कक्षाओं का रहा। जिसमें 55 बच्चों की उपस्थिति रही। वही पहले दिन के परीक्षा को लेकर बच्चों मे उत्साह का माहौल देखा गया। संस्था के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान् ,सहायक शिक्षक रिंकी बिशी ,धनेश्वर सिदार,एवं मनीषा पटेल ने बच्चों के बैठक व्यवस्था करवाते हुवे परीक्षा पेपर वितरण किया गया इसी समय शाला के प्रधान पाठक ने बच्चो को परीक्षा पर शुभकामनाएं दिया एवं निर्भीक रूप से परीक्षा देने हेतु कहा।

Related Posts