रायगढ़. तमनार क्षेत्र के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़कों पर धड़ल्ले से हेवी लोड वाहन चलाई जा रही है, बजरमुडा के शारर्डा कंपनी से चितवाही (भालुमुडा) रेलवे साइडिंग के लिए कोयला ढोया जा रहा है,जिस सड़क की अधिकतम क्षमता 12 टन हैं,उस सड़क पर 45 टन तक के क्षमता वाले वाहन चलाए जा रहे हैं। जिससे सड़क की हालत जजर्र होती जा रही है। सड़क में कोल परिवहन का काम जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी कर रही है।
रविवार को कुंजेमुरा के रास्ते हैवी लोड गाड़िया पार कराई जा रही थी, जिसके बाद ग्रमीणों ने 4 गाड़ियों को रोक तमनार थाने को अवगत कराया, तमनार पुलिस गाडियों को लेकर हुकराडीपा चैक ले आई। अपने सड़क पर हैवी लोड गाड़िया चलते देख ग्रामीण डरे और आक्रोशित नजर आ रहे थे।
12 टन के क्षमता वाले सड़क में 45 टन की गाडिया
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़को पर हैवी लोड गाड़िया चलाई जा रही हैं, जिसकी क्षमता 12 टन है, प्रशासन ने उससे ज्यादा क्षमता वाले गाडियों पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन ट्रांसपोर्टर इस सड़क पर 45 टन क्षमता वाले हैवी लोड वाहन चलाई जा रही है।
पुर्व में ग्रामीण कर चुके है शिकायत
पाता के सरपंच ने पूर्व में तमनार थाने में इस मामले को लेकर शिकायत भी की थी, लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं दिख रहा है, कभी रात के अंधेरे में तो अब दिन में भी गाडिया जय अंबे ट्रांसपोर्ट द्वारा पार कराई जा रही है।
कहां से कहा तक होता है परिवहन
बजरमुडा, शारडा कंपनी से निकलकर गाड़िया, प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क कुंजेमुरा, पाता, बांधापाली, डोलेसरा, कठरापाली होते हुए रेलवे साईडिंग तक पहुंचती है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
ये सब अवैध काम है, हमारी सड़क जर्जर हो रही हादसों का भी डर बना है।
किशोर सिदार ग्रामीण
भाजपा के शासन में दिन दहाड़े गाडिया चल रही हैं, शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही कार्यवाही होनी चाहिए जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी लोगों को गुमराह कर गाडिया चला रहे हैं।
बिहारी लाल पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार ग्रामीण कुंजेमुरा
कार्रवाई के लिये कहा गया है-विधायक
इस मामले में लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि मेरे मो मामले की जानकारी मिलते ही मैंने तमनार थानेदार और घरघोड़ा एसडीएम को फोन कर कार्रवाई करने को बोली हुं।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर का कहना है कि प्रतिबंधित सड़क पर गाड़िया चलाई जा रही थी शिकायत मिलने पर ,115,94 एम्बी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।