सरकार ने देश के सभी मोबाइल यूजर्स को दी चेतावनी, तुरंत करें यह काम नहीं तो हो जाएंगे शिकार

by Kakajee News

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने देश के सभी मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। CERT-In ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए अलर्ट जारी किया है। CERT-In की ओर से कहा गया है कि iOS, iPadOS, macOS, visionOS के पुराने वर्जन में खामियां हैं जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।

CERT-In की ओर से कहा गया है कि iPhone (8 और बाद के), iPad (5th जेन और नए), Mac laptop/desktop में बग मौजूद हैं। इसके अलावा iPhones के पुराने मॉडल जैसे 8/X भी बग से प्रभावित हैं। साथ ही iOS/iPadOS 16.7.7 तक के यूजर्स इस बग के कारण शिकार हो सकते हैं। Apple ने इन खामियों को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है जिसे आप सेटिंग में जाकर अपडेट कर सकते हैं।
CERT-In के मुताबिक एपल के इन प्रोडक्ट में हैं खामी
Apple Safari 17.4.1
Apple macOS Ventura 13.6.6 से पहले के वर्जन
Apple macOS Sonoma 14.4.1 से पहले के वर्जन
Apple visionOS 1.1.1 से पहले के वर्जन
Apple iOS और iPadOS 17.4.1 से पहले के वर्जन
iPad Pro 12.9-inch 2nd और iPad Pro 10.5-inch, iPad Pro 11-inch 1st, iPad Air 3rd और iPad 6th के साथ इससे पहले के वर्जन
Apple iOS और iPadOS 16.7.7 से पहले के वर्जन
Android भी नहीं है सुरक्षित
CERT-In ने कहा है कि आईओएस के साथ-साथ एंड्रॉयड में भी कई खामियां हैं। एंड्रॉयड के वर्जन 14 से पहले के सभी वर्जन में खामियां हैं जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और आपके फोन को रिमोटली यानी दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं। एंड्रॉयड में ये खामियां फ्रेमवर्क, मीडियाटेक ड्राइवर, क्वॉलकॉमकोड और गूगल Widevine DRM में मौजूद हैं। इसके लिए गूगल ने भी अप्रैल का सिक्योरिटी पैच जारी किया है।

Related Posts