ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की दी बधाई

by Kakajee News

बस्तर मे भी मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. ईद उल फितर की नमाज के बाद समुदाय के सभी लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी. 30 दिनो तक रोजा रखने के पश्चात आज मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा अल्लाह तलाह की ईबादत की गई. देश मे अमन चैन बने रहने के साथ बस्तर मे नक्सलवाद से निजात मिलने की भी दुआऐ मांगी.
मुस्लिम समुदाय द्वारा रमजान शरीफ मे 30 दिनो तक रोजा रखने ,नमाज अदायगी और पूरान पढने के साथ आज खुशी से ईद उल फितर का पर्व भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाया गया. समुदाय के लोगो द्वारा आज सुबह शहर के ईदगाह मे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक साथ नमाज अदायगी की समुदाय के लोगो के मुताबिक रमजान शरीफ मे 1 महीने तक रोजा के पश्चात आज अल्लाह तलाह से फरियाद की जाती है. सभी मुस्लिम भाई मस्जिद मे एकजुट होकर अल्लाह से दुआंए मांगते है, और इसके बाद एक दुसरे को ईद पर्व की मुबारकबाद दी जाती है समुदाय के लोगो द्वारा अपने दुआंओ मे देश मे अमन चैन बने रहने के साथ बस्तर मे सुख शांति और नक्सलवाद की समस्या से निजात पाने की भी दुआंए मांगी गई।

Related Posts