व्हॉट्सएप अकाउंट हो गया है बैन? तो घबराएं नहीं, जानें फिर से चालू करने का पूरा तरीका

by Kakajee News

दुनियाभर में चैटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप का आप भी इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में आपके नंबर पर व्हॉट्सएप बैन हो जाए तो उसे किस तरह से फिर से ठीक किया जा सकता है। व्हॉट्सएप बैन होने पर अचानक से सारा काम रुक जाता है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण चैट और काम बीच में ही अटक जाता है।

अगर आपका भी व्हॉट्सऐप बैन हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, सबसे पहले आपको ये देखना है कि आपका व्हॉट्सएप बैन होने के पीछे क्या वजह है। हालांकि, इसकी हर किसी को जानकारी नहीं होती है, यहां जानें पूरी जानकारी।

व्हॉट्सऐप बैन होने के क्या हैं कारण
आपने व्हॉट्सएप के नियमों को तोड़ा हो, किसी अवैध एप का उपयोग किया हो या फिर कुछ अनुचित किया हो।
अगर यूजर किसी फर्जीवाड़े में शामिल हो।
आपने किसी को गलत मैसेज या फिर कोई अनुचित लिंक और फर्जी मैसेज भेजा हो।
अवैध तौर पर आपने किसी की पर्सनल जानकारियों को इकट्ठा किया हो।
अगर काफी अधिक लोगों ने आपके व्हॉट्सएप अकाउंट को रिपोर्ट या ब्लॉक किया हो।

व्हॉट्सऐप खाता दो तरह से होता है बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हॉट्सएप अकाउंट को दो तरह से बैन किया जा सकता है। पहला खाते पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगना। दूसरा, अकाउंट को अस्थाई तौर पर बैन करना शामिल है। ऐसे में अगर आप व्हॉट्सएप का अवैध तरीके से या फिर नकली वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो खाते को अस्थाई तौर पर बंद किया जा सकता है। वहीं, अगर आप किसी स्कैमिंग में शामिल होते हैं और कुछ भी गलत करते हैं तो खाते को हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।

व्हॉट्सऐप अकाउंट से बैन कैसे हटाएं
अगर व्हॉट्सएप खाता अस्थाई तौर पर बैन हुआ है तो आप आधिकारिक वेबसाइट से लॉगइन कर सकते हैं। वहीं, अगर खाता हमेशा के लिए बैन हुआ है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले सपोर्ट में जाकर रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट करें, साथ ही सही से अपनी समस्या बताने के लिए स्क्रीनशॉट भी साझा करें।
जरूरत पड़ने पर एसएमएस के जरिए कोड दर्ज करें।
अपने ईमेल की सभी जानकारियों की जांच करें और अगले एक दिन तक जवाब का इंतजार करें।

व्हॉट्सएप खाते को बैन होने से कैसे बचाएं
व्हॉट्सएप के सभी नियमों का पालन करें।
किसी भी समूह में लोगों को जोड़ने से पहले उनकी सहमति लें।
फर्जी मैसेज का प्रचार न करें।
लोगों की जानकारियों के साथ कुछ भी गलत न करें।
आखिर में अपना व्हॉट्सएप अकाउंट हमेशा चालू रखें।

Related Posts