आज के इस डिजिटल युग ने हमारे कई कार्यों को काफी आसान बना दिया है। ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करना हो या कुछ और सभी जरूरी कार्य हम घर बैठे आसानी से कर ले रहे हैं। एक तरफ जहां डिजिटल क्रांति आने के बाद हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ इसके समानांतर जालसाजी और साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में आज के इस डिजिटल युग में आपको हर कदम पर सजग रहने की जरूरत है।
आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। इन दिनों जालसाज लोगों के साथ फ्रॉड करने के नए नए हथकंडे उठा रहे हैं। इसी कड़ी में जालसाजों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने क लिए एक अनोखा तरीका सामने निकाला है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
हाल ही में बिजली के उपभोक्ताओं को यह चेतावनी दी गई है कि इन दिनों एक खास तरह का फर्जी मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। मैसेज में बिजली मंत्रालय के लेटरहेड पर एक खास तरह का फोन नंबर लिखा हुआ है। इसके अलावा इस पर यह भी लिखा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं को एक निश्चित समय के भीतर अपने बिल को जमा करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं। इस स्थिति में उनके बिजली को काट दिया जाएगा।
गौर करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा यह लेटरहेड नकली है। इसमें कई तरह की गलतियां हैं। इसके अलावा पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस मैसेज को फर्जी बताया है। ऐसे में आपको भूलकर भी इस तरह के मैसेज के झांसे में नहीं फसना है। आपको अपनी बैंकिंग या पर्सनल डिटेल्स कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।