भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को कारण बताओ सूचना जारी, आय-व्यय के ब्यौरा में पाई गई बड़ी गलती, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को अपने आय-व्यय ब्योरे में गलती के चलते कारण बताओं सूचना जारी की गई है। निर्वाचन आयोग के लोकसभा व्यय पर्यवेक्षक ने यह नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ में 25 अप्रैल को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में व्यय लेखा पंजी के जांच हेतु आयोजित बैठक में राधेश्याम राठिया के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया है।
उक्त प्रस्तुत अभ्यर्थी व्यय रजिस्टर में 709142 का व्यय अंकित किया गया है, जबकि छाया अवलोकन पंजी में 1386246 रुपये व्यय दर्ज किया गया है। राधेश्याम राठिया द्वारा संधारित अभ्यर्थी व्यय रजिस्टार में दर्ज न्यूनोक्ति राशि 677104 रूपये के संबंध में 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-02 रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।

Related Posts