डॉ
रायगढ़ ।देश,प्रदेश और जिले में जब तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों की खबरों से हर कोई डरा हुआ था। ऐसे में रायगढ़ नगर के ह्रदय स्थल हटरी चौक में रहने वाले 77 वर्षीय बजरंग लाल मित्तल ने घर पर ही इलाज लेकर कोरोना को हरा दिया। उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने कोरोना को मात देकर दूसरे मरीजो को कोरोना से लड़ने का हौसला दिया है। पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नही बल्की लड़ने की जरूरत है। बस हिम्मत,हौसला और सकारात्मक सोच बनाये रखें। कोरोना से जंग जीतने के बाद बजरंग लाल मित्तल ने संदेश दिया है कि अगर इरादे बुलंद हों तो कोरोना को हराया जा सकता है। इसके लिए आपको समय पर इलाज कराना जरूरी है। रायगढ़ शहर के प्रतिष्टित कलनोरिया मित्तल परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य बजरंग लाल मित्तल पिछले माह ही कोरोना की चपेट में आ गए थे। जो अब बिलकुल स्वस्थ है। बजरंग लाल मित्तल के पॉजिटिव आने के बाद परिजनों और डॉक्टरों के सहयोग से घर पर ही उनका इलाज किया गया है। रायगढ़ के युवा डॉक्टर शलभ अग्रवाल के इलाज और उनकी देखरेख में बजरंग लाल मित्तल ने घर पर रहकर कोरोना से जंग जीत ली है। हालांकि आरंभ में कुछ घबराहट थी लेकिन डॉक्टर के निर्देशानुसार धैर्य के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का नियम जारी रखने का लाभ इनको मिला। वे कलनोरिया मित्तल परिवार के साथ साथ शहर के उन लोगों के लिए भी मिसाल हैं। जो कोरोना पॉजिटिव थे। इन्हें देख परिवार वालों को भी हिम्मत मिल रही है।