सालों से एक जगह तैनात 29 एसआई सहित 1112 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, आईजी ने मांगी थी लिस्ट

by Kakajee News

गया जिले के मगध प्रमंडल के एक ही जिला में वर्षों से जमे एसआई, एएसआई, हवलदार व सिपाही का दूसरे जिले में तबादला किया गया है। इसकी सूची सोमवार को जारी की गयी। इनमें गया जिला के 29 एसआई सहित 1112 पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं मगध प्रमंडल में तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को आईजी मगध रेंज ने एक बैठक की थी। इनमें मगध प्रमंडल के सभी पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। इसमें वैसे एसआई, एएसआई व पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गयी थी जो मगध प्रमंडल के जिले में समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी बने हैं। इन लोगों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है। गया जिला के 29 एसआई, 112 एएसआई, 106 हवलदार, 2 चालक हवलदार, छह चालक सिपाही के अलावा 857 सिपाहियों का तबादला किया गया है। ये लोग तत्काल प्रभाव से अपने स्थानांतरित जिले में योगदान देंगे। इन लोगों का तबादला जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा जिलों में किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment