खराब क्वालिटी के रेत और कमजोर छड़ से काम करा रहा ठेकेदार

by Kakajee News

रायगढ़। तमनार विकासखंड में नल जल योजना के तहत इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार के नए आयाम सामने आ रहे हैं और सरकार की योजना को ठेकेदार पलिता लगाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक नजारा हमें ग्राम पंचायत भगोरा के आश्रित ग्राम केनानीबहाल में देखने को मिला जहाँ नल जल योजना अंतर्गत गुणवत्ताविहीन पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है।

गुणवत्ता की स्थिति का अंदाजा रेत और छड़ को देख कर ही लगाया जा सकता है जिसका की उपयोग बेस बनाने से लेकर कालम ढालने तक किया गया है। बेस को ढालने के लिए जहाँ पथरीले बालू का उपयोग किया गया है तो वहीं बेस से कालम तक छड़ का जाल भी दूर दूर लगाया गया है। ग्राम सरपंच को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उनके द्वारा गुणवत्ताविहीन काम को रोकने के लिए कहा गया जिस पर काम कर रहे मिस्त्री द्वारा उन्हें धमकी भी दी गई और ठेकेदार का नंबर देने से इनकार कर दिया गया। आपको बता दें की यह वही भगोरा पंचायत है जहाँ पूर्व में नल जल योजना अंतर्गत पाइप फिटिंग और गड्ढे के निर्माण के एवज में ठेकेदार द्वारा हितग्राहियों से पैसे की मांग की गई रही। बहरहाल यह देखना होगा की ठेकेदार किस हद तक सरकार और योजना को चुना लगा पाते हैं या ठेकेदार के निर्माण में गुणवत्ता आ पाती है।

Related Posts