रायगढ़। लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक रायगढ़ के पूर्व विधायक लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को प्रचंड मतों से जिताने के लिए संकल्पित भाव से पूरी ऊर्जा के साथ लगे हुए है,कार्यकर्ताओं को बड़े ही नजदीक से समझने वाले विजय अग्रवाल को कई चुनावों का अनुभव है।
आज सरिया के नौघटा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी की योजनाएं गांव, गरीब , किसान , युवा और महिलाओं और वंचितों के लिए है। छत्तीसगढ़ में जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनी और विष्णुदेव साय सरकार ने तीन माह में महतारी वंदन योजना, किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस, धान की खरीदी प्रति एकड़ 21 क्विटल 3,100 से, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर स्वीकृति दी। मुझे विश्वास है छत्तीसगढ़ की जनता 11 की 11 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर मोदी जी को भेंट करेगी।
देश में पहली बार एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना जो गांव, गरीब किसान, युवा और महिलाओं के लिए योजनाएं बनाकर काम कर रहे हैं।आज देश का हर व्यक्ति मोदी जी के साथ खड़ा हैं। पिछले चार महीने में ही विष्णुदेव साय सरकार ने मोदी जी की हर गारंटी चुन चुन कर पूरी कर रही हैं। गांव गांव में एक ही नारा चल रहा है विष्णुदेव साय सरकार में काम हो रहा है सांय-सांय, कांग्रेस बोल रही है आंय बांय और जनता कह रहीं हैं कांग्रेस को करना है बाय बाय।
मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवाओं को बेहतरी और खुशहाली के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं।हर वर्ग,धर्म – संप्रदाय के लोगों को मोदी जी की योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।भारतीय जनता पार्टी स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप कार्य कर रही है।सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों,महिलाओं का मान बढ़ाया है ।देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति, छत्तीसगढ़ के आदिवासी बेटे को मुख्यमंत्री और कांकेर जिले के बैगा,माता के भक्त को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है ।मोदी जी ने राम मंदिर का निर्मांण कर देश के सनातनियों का मान बढ़ाया है ।अब भारत को विश्व गुरु,विकसित देश के साथ छत्तीसगढ़ को देश में अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए देश में तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है ।
भारत को विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बनाने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा ।चीन और पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने वाला भारत चाहिए तो देश में फिर से मोदी की सरकार बनाए।उन्होंने कहा कि एक दौर था जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विदेशों में कटोरा लेकर जाते थे । एक दौर यह है कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कई देशों को हर तरह की मदद कर रहे हैं । पाकिस्तान की अकड़ ढीली पड़ गई है और आज वह कटोरा पकड़ कर भीख मांग रहा है।
आज के नुक्कड़ सभा में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री जगन्नाथ पाणिग्रही, नगर पंचायत पुसौर के उपाध्यक्ष श्री मोहित सतपथी, सरिया मंडल अध्यक्ष श्री परदेसी प्रधान, महामंत्री चूड़ामणि पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश पंडा, सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री रानू स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण सराफ नौघटा सरपंच गजपति डनसेना, मुरारी नायक सरपंच बार, गोवर्धन निषाद, श्रवण प्रधान, सेवक पटेल किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकिशोर पाणिग्रही, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।