‘सिंगल हूं, मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे’: शख्स ने पुलिस से मांगी मदद, मिला ऐसा मजेदार जवाब कि हुआ वायरल

by Kakajee News

पुलिस सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है। दिल्ली पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम करती रहती है। इस बार दिल्ली पुलिस का ‘नो टोबैको डे’ पर एक जागरुकता वाला पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्ट पर एक शख्स ने ऐसा कमेंट कर दिया जिसने लोगों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली पुलिस के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने दिल्ली पुलिस से गर्लफ्रेंड की डिमांड कर दी।
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह पोस्ट किया था। लोगों को तम्बाकु से दूरी बनाने के लिए और उन्हें जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस ने यह पोस्ट डाला था। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में शिवम भारद्वाज नाम के शख्स ने लिखा- ‘मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे? मैं अभी सिग्नल हूं दिल्ली पुलिस। यह सही नहीं है, आपको मेरी गर्लफ्रेंड खोजने में मदद करनी होगी।’

इसमें मजेदार बात यह हुई कि शख्स ने सिंगल की जगह सिग्नल लिख दिया। अब इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने लिखा- ‘सर हम गर्लफ्रेंड ढूंढने में आपकी मदद जरूर करेंगे (केवल तभी जब वह कभी लापता हो जाए)। सुझाव: यदि आप ‘सिग्नल’ हैं, तो हम आशा करते हैं कि आप हरे रंग के रहें, लाल रंग के नहीं।’
दिल्ली पुलिस का यह जवाब जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को यह खूब पसंद आ रहा है। लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस के एक्स पर 1 मिलियन और इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अक्सर पुलिस

Related Posts