रामकृष्ण पाठक
कुड़ेकेला:- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमानत में ख़यानत का एक मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी सोल्ड ट्रैक्टर को किराए के नाम पर आपसी सहमति से मालिक के पास से लेकर गया। जिसके बाद उसने मालिक को ट्रैक्टर नहीं लौटाया। काफी समय तक मालिक ने वाहन को वापस पाने ने जद्दोजहद की। लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। इस तरह करीब 10 लाख रुपए की ट्रैक्टर व ट्राली को आरोपी लेकर भाग गया। इस मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक से अधिक आरोपियों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 34 एवं धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपी सीतापुर क्षेत्र का रहने वाला है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी उत्तम से किराए पर सोल्ड ट्रैक्टर ट्राली सीतापुर का एक शख्स ले गया। जिसके बाद वाहन वापस करने की बात पर आरोपी विश्वासघात करते हुए टालमटोल करने लगा। प्रार्थी ने अपने स्तर पर काफ़ी कोशिश की लेकिन लाखों की गाड़ी उसे वापस नहीं मिली। करीब 9 महीने पहले हुए इस मामले के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सीतापुर क्षेत्र का रहने वाला है। जिसने आपसी समझौते पर ट्रैक्टर ट्राली सीतापुर ले गया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित कई महीनों तक इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए चक्कर लगाता रहा। अब जाकर रायगढ़ एसपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।