जगदलपुर. छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गुरुवार की शाम को बस्तर जिले में तैनात जिला शिक्षा अधिकारी को कोविड के दौरान किये गए गड़बड़ी को लेकर निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही बलिराम बघेल को नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है,
बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में तैनात जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान के द्वारा कोविड 2019 के समय केंद्रीय भंडार नेकाफ एवं एनसीसीएफ के माध्यम से सूखा राशन खरीदी के दौरान क्रय नियमों के विरुद्ध खरीदी गई थी, इस मामले को लेकर जांच भी चल रहा था, जहाँ गुरुवार को जारी आदेश में भारती प्रधान को दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया, उन्हें छत्तीसगढ़ सेवा नियम के तहत निलंबित करते हुए उन्हें संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय बस्तर में भेजा गया है, वही इस कार्यवाही के बाद बलिराम बघेल को बस्तर के नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है,