BREAKING NEWS रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 40 हाईवा रेत और भंडारित रेत जब्त

by Kakajee News

महासमुंद – रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, राजस्व और पुलिस विभाग ने की संयुक्त रूप से बड़ी कारवाई, मामले में 40 हाईवा रेत और भंडारित रेत जब्त, ग्राम बरबसपुर रेत घाट में अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन पर हुई कार्रवाई, देर रात राजस्व और पुलिस की टीम ने की छापा मार कारवाई, योग दिवस के दिन जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने अपने निरीक्षण के दौरान अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश, महासमुंद SDM उमेश साहू ने दी जानकारी

Related Posts