दिन दहाड़े चाकुओं से गोदकर युवती की हत्या, 6 घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आरोपी तक नही पहुचे

by Kakajee News

आज सुबह लगभग 10 बजकर 45 मिनट में गौरेला के रिहायशी इलाके में हुए युवती की दिन दहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या के 6 घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है तो मृतिका की छोटी बहन ने खुलासा किया है आरोपी मरवाही थानाक्षेत्र के लोहारी गाव का रहने वाला दुर्गेश यादव था और मुह में गमछा बांधे हुए था आरोपी लंबे समय से रंजना यादव को परेशान भी करता था कई बार तो रंजना यह बात अपनी छोटी बहन ज्योति यादव को बतलाई थी आरोपी कभी कभी तो मृतिका रंजना के गाव भी पहुच जाता था और फ़ोन पर भी मृतिका को मैसेज और काल करता था ।
हालांकि अभी तक स्पस्ट नही हुआ है कि आरोपी दुर्गेश प्रजापति जो लोहारी गाव का रहने वाला था जो मरवाही में सिवनी रोड स्थित पेट्रोल पंप में काम करता था।। उससे रंजना का क्या संबंध था कही न कही इस पूरे मामले में प्रेम सम्बंध के बाद ब्रेकअप को लेकर हत्या होने का संदेह जतलाया जा रहा है हालांकि जब तक आरोपी गिरफ्तार नही होता तब तक सारी बाते स्पस्ट नही हो पाएगा।।।बहरहाल दिन दहाड़े रिहायशी इलाके भीड़भाड़ वाले जगह जहा पर एसडीएम निवास vip रेस्ट हाउस और जिले का सबसे बड़ा एसबीआई का मेंन ब्रांच होने के बाद ऐसी घटना घटित करना जिले की पोलिसिंग को भी लेकर सवाल उठ रहे है।।।तो लोगो की सवेंदनशीलता भी सामने आकर रख दिया है जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग आसपास खड़े मूक दर्शक बने रहे थे कोई मोबाइल से वीडियो बनाता रहा कोई भी व्यक्ति न ही युवती को बचाने का प्रयास किया न ही आरोपी को पकड़ने की कोई भी कोशिश की जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद काफी समय तक वहां खड़ा रहा फिर चाकू को अपने बाइक की डिक्की में डालकर वहां से बड़े आराम से भाग निकला।

Related Posts