जांजगीर चांपा जिले में आदित्य ज्वेलरी दुकान में लगे शटर के ताला तोड़कर अज्ञात 5 चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम सहित लगभग 10 लाख रु की चोरी की गई है। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हुई है। सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू किया है। अकलतरा थाना क्षेत्र ग्राम कोटमीसोनार की घटना है।
मिली जानकारी अनुसार, कोटमीसोनार स्टेशन मोहल्ला में संजय प्रताप सोनी का घर और दुकान एक साथ है। नीचे में दुकान और उपर में परिवार सहित रहते है। सीसीटीवी कैमरे में 5 अज्ञात चोर दुकान के पास पहुंचे और शटर का में ताले को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे हुए थे। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है। अज्ञात चोरों ने सोने , चांदी के जेवर और नगदी रकम सहित लगभग 10 लाख रु की चोरी की है। घटना 3 बजे की आस पास की है।
चोरी की घटना की जानकारी अकलतरा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस और सायबर टीम ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। जिसमे 5 अज्ञात चोर नजर आ रहे है। सीटीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुए है। अकलतरा थाना में 305 ए,331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
