डेस्क न्यूज। मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के दस वैगन पलट गए। दो टैंकरों में केमिकल भरा हुआ है, जबकि आठ खाली बताए जा रहे हैं। हादसे से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अप और डाउन दोनों लाइन प्रभावित हो गईं। जिसकी वजह से रेल यातायात बाधित हो गया है। हादसे का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया। तुरंत ही रेलवे अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी रहा।
शनिवार को मालगाड़ी संख्या (32612) गोंडा से गाजियाबाद के लिए चली थी। मालगाड़ी में टैंकर और कंटेनर लदे थे। गाड़ी अप लाइन पर चल रही थी। शाम करीब पौने सात बजे अमरोहा स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित कल्याणपुरा गेट 27 सी के पास अचानक मालगाड़ी बीच में से डिरेल हो गई। जिसके बाद तेज धमाके साथ एक के बाद एक दस वैगन पलट गए। गनीमत रही इंजन बेपटरी नहीं हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। वहीं, कुछ खंभे क्षतिग्रस्त होने से रेलवे की विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई।
सूचना मिलते ही डीएम राजेश त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह व एडीएम सुरेंद्र सिह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े और स्थिति का जायजा लिया। उधर, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अमरोहा रूट से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। रात करीब नौ बजे डीआरएम राज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचते हुए घटना का जायजा लिया। बताया कि हादसे को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रैक को साफ कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द से जल्द यातायात सुचारु कराया जाएगा।