कोंडागांव पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। केशकाल ब्लॉक के कुएंमारी और कुदालवाही के जंगलों में गश्त पर निकली डीआरजी, बस्तर फाइटर और पुलिस की टीम ने नक्सलियों के डंप से 5 भरमार बंदूक, बैटरी, वायर और नक्सली साहित्य समेत कई अन्य सामग्री बरामद की है।
कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली इलाके में अपने गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सामग्री छिपाकर रखे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और सफलता हासिल की। बरामद सामग्री में नक्सली साहित्य भी शामिल है, जो नक्सलियों की विचारधारा और योजनाओं को दर्शाता है।
पुलिस का मानना है कि इन बरामद सामग्रियों से नक्सलियों के बड़े योजनाओं पर चोट पहुंचेगी और उनकी गतिविधियों में कमी आएगी। एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाईयों को जारी रखा जाएगा ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे।