नदी में बहते लाश को ग्रामीणों ने निकाला बाहर, पुलिस को दी गई सूचना , जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

कोरबा। हरदी बाजार थाना अंतर्गत लीलागर नदी में एक व्यक्ति की बहते हुए लाश देखे जाने के बाद इलाके में हड़कप मच गया।बताया जा रहा है कि नदी में पानी के तेज बहाव में लाश बहते हुए आ रहा था अचानक खेत मे काम कर वापस लौट रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी जिसे ग्रामीणों की नजर पड़ने पर रेस्कयू कर रस्सी के सहारे जान जोखिम डाल शव को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान अब तक नही हो पाई है नदी में बहते समय अचानक नदी किनारे से पेड़ के झाड़ में लाश फंस गया जिसके बाद रेस्कयू किया गया और शव को बाहर निकाला गया।
वही घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुची और घटनाक्रम की जानकारी लेते आगे की कार्यवाही शुरू की गई।
मृतक की उम्र लगभग 48 साल लगभग बताई जा रही है जो शर्ट और पेंट पहना हुआ है।शव देख का अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन चार दिन पुरानी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि घटना लीलागर नदी पिकनिक स्पॉट ग्राम झाझ की है जहाँ पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास गावो में मुनादी करा रही है।फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Posts