जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले से चार लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इसी क्षेत्र में हाथी ने एक माह के भीतर 9 लोगो को मौत के घाट उतार चूका है।
जशपुर जिले अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के वार्ड नंबर 9 गमहरिया में हाथी के हमले से पिता, पुत्री, चाचा और पड़ोसी की मौत हो गई। शुक्रवार की रात दंतैल हाथी ने यहां रामकेश्वर सोनी के कच्चे मकान को अपना निशाना बनाया। उस समय रामकेशवर सोनी अपने परिवार सहित सो रहे थे। दंतैल ने जैसे ही घर के दीवार को गिराया,उनकी नींद खुली तो सामने में हाथी खड़ा हुआ था।
हाथी को देख कर जान बचाने के लिए रामकेश्वर परिवार सहित बाहर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान हाथी ने रामकेशवर सोनी 35 वर्ष,उसकी बेटी रविता सोनी 9 वर्ष और छोटे भाई अजय सोनी 25 वर्ष को कुचल कर मार दिया। चीख पुकार सुन कर सहायता के लिए पहुँचे पड़ोसी अश्वनी कुजूर को भी हाथी ने पैरो से कुचल दिया। बताया जा रहा है कि जशपुर जिले में हाथी के हमले से ही एक माह के भीतर ही 9 लोगो की मौत हो चुकी है।
इनकी हुई मौत
मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष,पुत्री रवीता सोनी उम्र 09 वर्ष,चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष,पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं। जिन्हें हाथी ने मार डाला।