सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत, पिकअप वाहन चालक गिरफ्तार

by Kakajee News

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां एक सड़क हादसे में कॉलेज की बीएससी की छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा सोमवार दोपहर 12 बजे जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम परसतराई और बोरगाहन गांव के बीच की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसतराई निवासी याचना देशमुख 19 वर्ष अपने घर से साइकिल पर अर्जुन्दा स्थित कॉलेज जाने निकली थी इस दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप वाहन चालक जो चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरी से बालोद जिले के ग्राम कुर्दी फरसी खदान जा रहा था , जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल सवार छात्रा याचना देशमुख को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे याचना की मौके पर ही मौत हो गई।

 

सड़क दुर्घटना इतना भायनक था कि घटना के बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पिकअप की हालत देख दंग रह गए। दरअसल पिकअप वाहन के भी परखच्चे उड़ गए वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में चालक के अलावा उनकी पत्नी व एक बच्चा भी मौजूद था जो सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षिय मृतिका याचना देशमुख अपने पिता टिकेश्वर देशमुख और माता की इकलौती बेटी थी उनका एक छोटा भाई भी है। लेकिन सड़क दुर्घटना में उन्होंने अपनी जान गंवा दी है। घटना के बाद मृतिका के गांव में मातम छा गया है वहीं माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। मृतिका के पिता किसानी कार्य करते हैं। घटना के बाद अर्जुन्दा पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Related Posts