युवा दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. संजय पटेल का हृदयाघात से निधन, वित्तमंत्री ओपी चौधरी एवं पूर्वमंत्री उमेश पटेल ने जताया शोक

by Kakajee News

रायगढ़ । जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम छुहीपाली (ननसिया) निवासी कोतरा रोड रायगढ़ में श्री कृष्णा दंत चिकित्सालय के संचालक दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय पटेल का 17 अगस्त शनिवार को हृदयाघात से निधन हो गया । मात्र 42 वर्ष की अल्पायु में युवा चिकित्सक के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर सहसा लोगों को विश्वास नहीं हुआ पर ईश्वरीय विधान और विधि के कठोर निर्णय के बज्राघात को सहने के शिवाय और कोई उपाय नहीं था ।
16 अगस्त की रात्रि विश्राम के बाद लगभग दो बजे डॉ. संजय को बैचनी और सीना में दर्द महसूस हुआ और परिजनों द्वारा उपचार हेतु तत्काल डॉ. रुपेन्द्र पटेल के पास लाया गया जहाँ उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक परीक्षण के बाद ही डॉक्टर रुपेन्द्र पटेल ने तत्काल जिन्दल हॉस्पीटल ले जाने का परामर्श दिया जिन्दल हॉस्पीटल के चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक जाँच के उपरांत ही डॉ. संजय पटेल को मृत घोषित कर दिया । रात्रि में ही उनके पार्थिव देह को गृह ग्राम छुहीपाली लाया गया एवं 17 अगस्त शनिवार को प्रातः उनका दाह संस्कार हिंदु विधि विधान के अनुसार किया गया जिसमें उनके कुटुम्बी पारिवारिक जन रिश्तेदार,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, राजेश पटेल कुसमुरा, अधिवक्ता लाल बहादुर पटेल, डॉ. लालकुमार पटेल ननसिया सहित गणमान्य जन आसपास के ग्रामों से भारी संख्या में लोग पहुंचे और नम आंखों से दिवंगत डॉ. संजय पटेल को अंतिम विदाई दी।
विदित हो कि प्रभारी मंत्री द्वारा डॉ. संजय पटेल को पिछले दिनों ही ननसिया हायर सेकेण्डरी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया था ।
मासूम बिटिया सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए :
डॉ. संजय पटेल के परिवार में पिता मनोहर पटेल (से.नि. पुलिस अधिकारी) माँ कृष्णा पटेल एवं छ: वर्ष की मासूम बेटी हर्षिता (हनी), पत्नी रमा पटेल, सहित छोटे भाई अमित (विक्की) से भरापुरा परिवार डॉ. संजय पटेल के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित है। ज्ञातव्य दो कि दो माह पूर्व ही जून माह में उनके बड़े पिताश्री एवं खरसिया के पूर्व विधायक लक्ष्मी प्रसाद पटेल का निधन हुआ था।

मंत्री ओपी चौधरी एवं विधायक उमेश पटेल ने भी जताया शोक :
डॉ. संजय पटेल के निधन पर पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने ग्राम छुहीपाली पहुंचकर स्वर्गीय संजय पटेल के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की वहीं रायगढ़ विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मिडिया के माध्यम से डॉ. संजय पटेल को एक जिंदादिल और बिंदास व्यक्तित्व बताते हुए उनके निधन को अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताया है। रासेयो जिला संगठक भोजराम पटेल अखिल भारतीय अघरिया समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल व पदाधिकारियों एवं ने भी डॉ. संजय पटेल के निधन पर गहन शोक व्यक्त की अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Related Posts