अम्बिकापुर ।कल होने जा रहे गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालयों में तिरंगा झंडा फहराने को लेकर आज 26 जनवरी के एक दिन पहले फिर से एक नया लेटर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है।इस नए लेटर में प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव और संसदीय सचिव चिंतामणि महराज का नाम हटा दिया गया है।
पुराने लेटर के मुताबिक 26 जनवरी को प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव को सरगुजा और संसदीय सचिव चिंतामणि महराज को बलरामपुर जिला मुख्यालय में झंडा फहराना था लेकिन 26 जनवरी से एक दिन पहले ये दोनो नाम बदल दिए गया है ।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के जगह सरगुजा जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े और बलराम पुर में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह अब झंडा फहराएंगे ।
झंडा फहराने के मामले में क्यों बदले गए नाम
ऐन वक्त पर दोनो नाम बदलने के पीछे की क्या कहानी है यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि टी एस सिंहदेव 26 जनवरी को भोपाल में एक शादी समारोह में भोपाल में रहेंगे इस कारण उन्होंने झंडोत्सव में आने से मना कर दिया जबकि चिंतामणि महराज का स्वास्थगत कारणो से नाम हटाया गया है।
जशपुर जिले में भी नेताओ के नाम बदले
यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि इस बार प्रदेश के पत्थलगांव के वरिष्ठ विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामपुकार सिंह और प्रत्येक वर्ष बलरामपुर में झंडा फहराने वाले संसदीय सचिव यू डी मिंज का नाम पहले ही हटाया जा चुका है। इस बार जशपुर जिला मुख्यालय में जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा झंडा फहराया जाएगा। ।
बहरहाल 26 जनवरी के मात्र कुछ घण्टो पहले झंडा फहराने वाले नेताओं के नाम बदलने को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है।
